क्या लगता है आपको कि जो जिंदगी आप चाहते हैं क्या ऐ वहीं जिंदगी है अगर ये वही जिंदगी है तो ठीक है कोई बात नहीं अगर आप जिंदगी को अच्छे ढंग से जीना चाहते हैं और बस कर्ज में ही नहीं डूबें रहना चाहते हैं तो आपको कुछ प्लान करना चाहिए| और आज हम आपको अपने ब्लॉक में मदद करेंगे|

आप महीने में कितना कमा रहे हैं इससे ज्यादा जरूरी है कहां पैसे बहा रहे हैं–
आज के जमाने में जितना पैसा कमाना मुश्किल है कहीं उससे ज्यादा उसे खर्च कहां करना यह समझना मुश्किल है हम आपको बताते हैं आप हर मंथ में मैं किए गए खर्च को लिखे महीने के लास्ट में खुद पता चल जाएगा की सबसे बड़ा छेद कहां है
हर महीने आप अपने पैसे को इज्जत दे-
दुनिया कहता है कि आप जिस चीज को इज्जत देंगे वह तभी आपको भी इज्जत करेगा वैसे पैसे में भी है अगर आप पैसे की इज्जत करेंगे तो वह आपका भी इज्जत करेगा आप हर महीने का बजट बनाए बिना बजट के वही बात हो गई जैसे बिना ब्रेक की गाड़ी है आप लिखे कितना कहां खर्च करना है आप हर हफ्ते में एक दिन नो स्पेंडिंग मनी रखें

आप एक्स्ट्रा इनकम की तलाश करें-
आप कोशिश करें कि आप कहीं से एक्स्ट्रा इनकम करें और अपने आए को बढ़ाये जिससे आपको हर महीने आसानी हो सकता है और आपको कर्ज से भी छुटकारा मिल सकता है
कर्जदार कहलाने से बेहतर है कर्ज से आजाद कहलाना –
आप अपनी जिंदगी में एक छोटा सा नियम बनाएं आप पहले छोटे कर्ज को चुकाने का प्रयास करें और बाद में बड़े कर्ज को चुकाने का प्रयास करें आप कभी भी 15% इंटरेस्ट वाले कर्ज को आप 35% वाले क्रेडिट से कभी भी ना चुकाए ए जाल है आपको फसाने का

आप हर दिन कुछ ना कुछ बचत करें-
आप अगर हर दिन ₹100 का भी बचत करते हैं तो साल के 36000 हो जाएगा ऐसे ऐसे छोटी रकम ही आपको एक दिन जिंदगी में बड़ा मोड़ दे सकता है

आपके लिए-
कर्ज आपकी जिंदगी का FULL STOP। नहीं हो सकता है यह बस ओ COMMA है जो यह बताता है कि कुछ देर रुकिए समझिए और चलिए