“Used Car लेने से पहले इन 7 चीजों पर ध्यान दें”Best Car In a India

Spread the love

अगर आपने सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने का फैसला कर लिया है तो तब जब आपके पास पैसे सीमित हो तो एक एक छोटी सी लापरवाही आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है कुछ लोग पुरानी गाड़ी लुक्स या कम कीमत देख कर खरीद लेते हैं और बाद में सिर्फ रिपेयर रिपेयरिंग ही कराते रह जाते हैं इसीलिए हम आपको आज 7 जरूरी चीजों के बारे में बताएंगे जो आप पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले एक बार जरूर चेक करें ताकि आपको किसी भी प्रकार का निशानी ना हो

गाड़ी के कागज चेक करें-

गाड़ी के कागज में आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बीमा इंश्योरेंस जरूर चेक करें और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और रोड टैक्स जरूर चेक करें रोड टैक्स चेक करने से पता चलता है की गाड़ी चोरी की है तो नहीं है उसके सारे टेक्स्ट वगैरा क्लियर है या नहीं यह जरूर चेक करें

दिन का हालात-

आपको इसमें यह चेक करना है कि कहीं इंजन से किसी भी प्रकार का अजीब आवाज तो नहीं आ रही है और धुआं तो नहीं निकल रहा है यह भी चेक करें कि धुआं किस कलर का निकल रहा है और चेक करें कि कहीं आयल में तो लीकेज नहीं हो रहा है यह सब चीज क्यों चेक करना जरूरी है अगर सिर्फ गाड़ी का इंजन खराब निकला तो बाद में सिर्फ मरम्मत करने में आपका हजारों रुपए लग सकता है

आप सर्विस हिस्ट्री चेक करें

इसमें आपको यह देखना है की गाड़ी का मेंटेनेंस ठीक-ठाक है या नहीं और सर्विस कब और कहां हुई है यह जरूरी है क्योंकि सर्विस रिकॉर्ड से पता चलता है की गाड़ी का रखरखाव देखभाल अच्छे से की गई है या नहीं अगर गाड़ी का सर्विस रिकॉर्ड अच्छा है तो परफॉर्मेंस अच्छा होगा

गाड़ी का ऑडोमीटर और किलोमीटर चेक करें-

आपको यह देखना है की गाड़ी कितने किलोमीटर तक चली है और गाड़ी के ऑडोमीटर में कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है यह चेक करना जरूरी है क्योंकि बहुत ज्यादा चली गाड़ी आपको सिर्फ गाड़ी की मरम्मत की तरफ लेकर जाएगी जिससे आपको हजारों रुपए का नुकसान होगा

टायर और ब्रेक की हालत चेक कर लीजिए –

इसमें आपको देखना है कि टायर की हालत क्या है और कहीं टायर बहुत ज्यादा घिसी हुई तो नहीं है इसका ब्रेक्स अच्छा से कम कर रहा है कि नहीं यह चेक करना चाहिए इसलिए जरूरी है क्योंकि टायर और ब्रेक्स का मरम्मत करना बहुत ज्यादा खर्चीला होता है

एक्सीडेंट और डैमेज हिस्ट्री –

इसमें आप यह चेक करें कि कहीं कार की बॉडी में पेंट के कहीं निशान तो नहीं है और कहीं फ्रेम को बदला या रिपेयर तो नहीं किया गया है साथ इंश्योरेंस क्लेम रिकॉर्ड जरूर चेक करें

टेस्ट ड्राइव –

आप गाड़ी को चला कर जरूर चेक करेंगे लंबी दूरी तक इसमें आपको यह चेक करना है की ब्रेकिंग स्टीयरिंग क्लच और गियर ठीक से कम कर रहा है कि नहीं जब आप एक बार टेस्ट ड्राइव कर लेंगे तो आपको भी अंदाजा लग जाएगा की गाड़ी लेना है या नहीं

निष्कर्ष –

पुरानी गाड़ी खरीदना एक अच्छा फैसला हो सकता है लेकिन आप ऊपर दिए गए सभी 7 पॉइंट को जरुर चेक करें सब ठीक है तो आप गाड़ी ले सकते हैं

Leave a Comment