फोन खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान? जानिए एक परफेक्ट स्मार्टफोन कैसे चुनें Best phone in 2025 Technology

Spread the love

आज के समय में फोन जिंदगी का हिस्सा बन गया है चाहे कोई भी काम हो स्मार्टफोन से हो जाता है चाहे शॉपिंग करना हो या गेम खेलना हो चाहे वीडियो देखना हो सभी चीजों के लिए स्मार्टफोन काफी है|

हर काम स्मार्ट फोन से हो जाता है ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन करना चाहते हैं तो सोच समझ कर खरीदना चाहिए मार्केट में बहुत सारा कंपनी का स्मार्टफोन मिलता है|

लेकिन क्या वो स्मार्टफोन सही है आप स्मार्टफोन खरीदते समय सिर्फ लुक पर या ब्रांड पर ही ध्यान ना दें एक सही स्मार्टफोन आपको मिलना चाहिए|

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि स्मार्टफोन लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको एक अच्छा स्मार्टफोन मिल सके

सबसे पहले कम बजट-

आप स्मार्टफोन खरीदने के पहले अपना बजट सोचे ताकि आपको सोचने में आसानी मिल सके बाजार में तो 60000 से लेकर लाखों रुपए तक फोन मिल रहा है |

इसीलिए आप अपने उपयोग के हिसाब से सोच सकते हैं अगर आप सिर्फ सोशल मीडिया और कॉलिंग के लिए ले रहे हैं|

या आप गेमिंग और वीडियोग्राफी के लिए ले रहे हैं तो उसी के अनुसार अपना बजट सेट करें ऐसे में आप 10000 से लेकर 30000 को रेंज तक का फोन ले सकते हैं|

प्रोसेसर-

फोन लेते समय आप सबसे पहले प्रोसेसर देख लेता हूं ताकि प्रोसेसर ही फोन की स्पीड को तय करता है कि कैसा चलेगा फोन जितना अच्छा प्रोसेसर होगा उतना अच्छा चलेगा|

बेसिक यूज के लिए प्रोसेसर- MEDIATEK HELIO G85 SNAPDRAGON 680 हो|

गेमिंग के लिए प्रोसेसर- DIMENSITY 6100+ SNAPDRAGON 680 हो तो बेहतर होगा|

हाई गेमिंग के लिए- DIMENSITY 7200 SNAPDRAGON 7 GEN 1 SNAPDRAGON 8 + GEN 1|

डिस्प्ले-

फोन की डिस्प्ले आपके लिए बहुत जरूरी है|

टाइप – AMOLED या SUPER AMOLED डिस्प्ले को प्राथमिकता देना चाहिए आपको क्योंकि इसके LCD डिस्प्ले सस्ते होते हैं लेकिन कलर क्वालिटी में कमी होते हैं |

साइज- वीडियो देखने के लिए और गेमिंग के लिए आपको कम से कम 6.5 इंच का डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लेना चाहिए|

रिफ्रेश रेट- 60 Hz तुम स्मार्टफोन में नार्मल होता है लेकिन आपको 90 Hz या 120 Hz डिस्प्ले को प्राथमिकता देना चाहिए|

कैमरा में क्या होना चाहिए-

आज के लोग बस यह देखते हैं कि स्मार्टफोन कितना मेगापिक्सल का है लेकिन आपको देखना चाहिए कैमरा के सेंसर और सॉफ्टवेयर|

प्राइमरी कैमरा- 50 मेगापिक्सल या उससे ऊपर कहीं ले तो बेहतर होगा,

OIS- OIS वीडियो शूटिंग या नाइट में फोटो लेने में बहुत मदद करता है इसलिए OIS देखें,

फ्रंट कैमरा- 16 मेगापिक्सल या 32 मेगापिक्सल का होना चाहिए|

बैटरी बैकअप-

आजकल की स्मार्टफोन में 5000 MAh तक के बैटरी सामान्य बात बन चुकी है|

लेकिन उसके साथ जरूरी है फास्ट चार्जिंग ध्यान रखना आप इस बात का की ज्यादा फास्ट चार्जिंग के लिए जो आपको चारजर मिल रहा है उचित है या नहीं

5G सपोर्ट-

अब भारत मैं भी तेजी से 5G का विकास हो रहा है इसीलिए आपको भी चेक करना चाहिए कि अच्छा से 5G सपोर्ट कर रहा है या नहीं|

रैम और स्टोरेज-

रैम – आप काम से कम 6GB रैम से शुरुआत करें ताकि आपका फोन स्मूथ तरीके से चल सके|

स्टोरेज- कम से कम 128 GB का स्टोरेज वाला फोन आपको लेना चाहिए,

UFS 2.2 या UFS 3.1 – स्टोरेज टेक्नोलॉजी वाला फोन नहीं ले क्योंकि एक काफी तेज होता है

सिक्योरिटी फीचर्स-

आज के समय में इतना बढ़ते साइबर अपराध जैसे मामले हैं इसलिए सुरक्षा सबसे पहले,

फिंगरप्रिंट- साईड या डिस्प्ले के अंदर होना बेहतर होता है,

फेस लॉक- फास्ट होना चाहिए लेकिन सुरक्षित नहीं होता है|

UI और ब्रांड-

Stock Android क्लीन और ऐड फ्री होना चाहिए यह भी जरूरी होता है बेहतर फोन के लिए,

MIUI, FUNTOUCH OS होना चाहिए|

एक्स्ट्रा फीचर्स-

आईपी रेटिंग डुएल स्पीकर या स्टीरियो स्पीकर एनएफसी ग्लास बैक, हाइब्रिड सिम स्लॉट होना चाहिए जो एक फोन को बेहतर बनाता है|

निष्कर्ष-

आज के समय फोन लेना है एक लंबे समय का निवेश बन चुका है इसीलिए आप जब भी कोई फोन ले उपर दिए गए सभी चीजों का मिलान कर करें |

Leave a Comment