
दुनियां के दो प्रसिद्ध व्यक्ति एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुके हैं एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो दूसरी तरफ टेस्ला के मालिक एलोन मस्क है।
एलॉन मस्क जो अंतरिक्ष के प्रयोग के लिए जाने जाते हैं दूसरी और अमेरिका के राष्ट्रपति हैं जो तीखे बयानों के कारण हमेशा सुर्खी में रहते हैं कुछ दिनों से इन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ है कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
आखिर दोनों में टकराव की शुरुआत कब से हुई-
एलन मस्क मैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्रुथ सोशल ऐप पर निशान साधा, टेस्ला के मालिक एलन मस्क मैं एक्स पूर्व ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि,
ट्रुथ सोशल एक इको चैंबर बन गया है जहां लोग केवल अपनी बात सुनना पसंद करते हैं, इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और उनके चाहने वालों ने तीखी प्रक्रिया दी,
अब ट्रंप अपने सोशल एक ट्रुथ पर लिखा कि एलन मस्क को अपनी राकेटों पर ध्यान देना चाहिए राजनीति पर नहीं यही से शुरू हुआ दोनों के बीच विवाद।

प्रमुख मुद्दा क्या है-
- सोशल मीडिया की सत्ता- जैसे ही टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा उसके बाद उसे X बना दिया और अमेरिकी राष्ट्रपति के पास पहले से ही सोशल ऐप ट्रुथ है जो यह दावा करता है कि यह एक स्वतंत्र मंच है।
- राजनीति विचारों में मतभेद – मतभेद हुआ जहां एलन मस्क को तकनीक का बादशाह माना जाता है वही ट्रंप को राष्ट्रवाद और पारंपरिक सोच का व्यक्ति माना जाता है।
- AI और फ्यूचर टेक्नोलॉजी जो संभावित है- जहां एलन मस्क AI को लेकर सजग है उनका विचार है कि इस पर दुनिया का नियंत्रण बहुत जरूरी है वही ट्रंप AI को यह मानते हैं कि इससे व्यापार और सत्ता का विकास किया जा सकता है यह विचार भी दोनों को दूर किया।
सोशल मीडिया पर पतिक्रिया-
लोगों का सोशल मीडिया पर इन दोनों के दोनों के विचार को लेकर मतभेद है, जहां राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थन या है कि एलन मस्क एक फर्जी उदारवादी वही एलन मस्क के समर्थकों का मानना है कि ट्रंप एक पुराने सोच वाले आदमी है।
इन दोनों के अपने-अपने ऐप पर मीम्स का बौछार आ गया है दोनों के समर्थक एक दूसरे पर तंज कसने में लगे हैं।
इस विवाद का असर कहां-कहां पड़ सकता है-
- राजनीति पर इसका असर- इसका असर ट्रंप के आने वाले 2028 के चुनाव पर गहरा असर डाल सकता हैं वही X प्लेटफार्म राजनीतिक रूप से तटस्थ रहना मुश्किल हो सकता है
- टेक्नोलॉजी पर इसका असर– जहां एलन मस्क का X और राष्ट्रपति ट्रंप का अपना ट्रुथ है इन दोनों एप के बीच प्रतियोगिता बढ़ सकता है।
- जनता कि सोच सोच पर इसका असर- उनके विचारों के कारण युवा वर्ग दो वर्गों में बट सकता है कुछ युवा एलॉन मस्क के फ्यूचर आइडिया के साथ मिलकर रह सकते हैं वही कुछ युवा वर्ग ट्रंप का भी साथ दे सकता है।

कहीं यह पब्लिसिटी तो नहीं-
कुछ लोग कहते हैं कि यह विवाद असली हैं ही नहीं यह एक राजनीतिक सोची समझी राजनीति है इस विवाद के कारण दोनों को मीडिया कवरेज मिल रहा है जिससे दोनों को फायदा है।
निष्कर्ष-
यह दोनों व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र के बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन जब दो दिग्गजों के बीच टकराव होता है तो वह सिर्फ वही तक नहीं रह जाता है इससे दुनिया के भविष्य पर भी विचार किया जा सकता है।