
तेजी से बदल रही यह इंटरनेट की दुनिया अब एक कदम और आगे बढ़ा चुकी है जहां अभी तक भारत में सिर्फ 5G सपोर्ट था अब 6G की तरफ कदम बढ़ा चुका है।
अब 6G की चर्चाएं काफी तेज हो गई है लेकिन मन मे यह सवाल उठता है कि क्या सच में 6G के इंटरनेट से दुनिया बदल जाएगी।
आज हम अपने ब्लॉग में बताएंगे कि 6G कितना असर डालेगी इंटरनेट की दुनिया में ।
क्या है 6G-
6G यानी छठी जनरेशन की मोबाइल नेटवर्क यह 5G से बहुत आगे होगी यह काफी तेजी से स्पीड देगी जिससे मिनटों का काम सेकंड भर में हो जाएगा भारत में 6G को बढ़ावा सिर्फ इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए ही नहीं रही है ।
सो अब एक कदम आगे बढ़ चुका है अब इंटेलिजेंट डिजिटल इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है जहां मशीन और इंसान सटीक समय में एक दूसरे से बात करेंगे।

6G कैसे पिछे छोड़ेगी 5G को–
- जो फीचर्स अभी 5G में है उसने 5G का ज्यादा से ज्यादा 1 gbps से लेकर 10 gbps तक है 5G में एक MS लेटेसी है AI इंटीग्रेशन सीमित है सपोर्ट अभी तक स्मार्ट है बस और वीडियो क्वालिटी 4 K बस ।
- 6 g इसमें आपको 100 gbps से ज्यादा मिलने की संभावना है और इसकी लेटेसी रेट 0.1 या उससे भी कम होगी इसके AI सिस्टम एडवांस होगा और IoT सपोर्ट आपको एकदम Hyper Smart मिलेगी इसका वीडियो क्वालिटी 8 k तक होगी।
- 6g की स्पीड काफी तेज होगी इतना तेज स्पीड होगी की वर्चुअल रियलिटी मेंटेंड रियलिटी जैसी तकनीक को एकदम आम बना देगी।
क्या 6G इंटरनेट के चेहरे को बदल कर रख देंगी –
6G सपोर्ट में आपको एकदम प्रो स्पीड इंटरनेट मिलेंगी अगर आप जहां 5G सपोर्ट में किसी भी HD वीडियो को डाउनलोड करते थे तो कुछ मिनट या सेकंड लग जाते थे लेकिन 6G में आप 4 K या 8 की वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो एक झटकेमें हो जाएगा ।
- जहां 5G सपोर्ट में आप सिर्फ जूम कॉल या वीडियो काल कर पाते थे लेकिन 6G मे जम कल से लेकर होलोग्राफी कल तक कर सकते हैं यानी अगर आप किसी से बात कर रहे हैं तो उसे सामने वाले आदमी का इमेज आपको एकदम 3 D मे दिखाई देगा।
- जहां 5G में AI का उपयोग आप सीमित में कर सकते थे लेकिन अब आपको 6G में AI से आप बेहतरीन काम कर सकते हैं चाहे वह ट्रैफिक कंट्रोल हो या लोगों की सुरक्षा का सवालों सब संभव कर देगा 6G इंटरनेट
- 6G इंटरनेट अब एक कदम और आगे बढ़ गया है अब इंसान और रोबोट साथ मिलकर काम करेंगे।

क्या भारत 6G की तैयारी कर रहा है–
जहां पूरी दुनिया इंटरनेट की स्पीड को बढ़ान का काम कर रही है तो भारत सरकार ने भी 6 जी पर काम करना शुरू कर दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6G विजन डॉक्यूमेंट लांच कर चुके हैं।
कब तक आएगा भारत में 6G–
6g दुनिया में लॉन्च लगभग 2028 से 2030 तक के बीच में माना जा रहा है और भारत का भी विचार है कि वह भी समय रहते सब कुछ ठीक करले

6G से क्या-क्या खतरे हो सकते हैं-
जब कोई तकनीक आती है तो वह चीजों को सुलभ करती है लेकिन साथ में ही वह अपने साथ कुछ कुछ कठिनाइयां भी लेकर आती है।
- 6G में काफी तेज इंटरनेट होगा जिसे साइबर फ्रॉड का भी खतरा काफी होगा
- जहां 5G में आप सस्ती स्मार्टफोन से भी काम चला लेते थे लेकिन 6G में आपको महंगे स्मार्टफोन की ज़रूरत पड़ेगी
- 6G इंटरनेट गांव तक पहुंचने में काफी समस्या आएगी ।
किन-किन क्षेत्रों में क्रांति हो सकती है-
- किसी भी प्रकार की सर्जरी करने में काफी मदद करेगी
- ऑनलाइन शिक्षा को और बढ़ाव मिलेगा
- गेमिंग करने में काफी आसानी होगी किसी भी प्रकार का लैग नहीं करेगा ।

निष्कर्ष-
जहां 5G नेटवर्क नहीं तो स्पीड दी लेकिन 6G नेटवर्क अब सिर्फ तकनीक ही नहीं बल्कि यह भविष्य की रणनीतियों को बदल के रख सकती है 6G नेटवर्क इंटरनेट को इमोशनली भी कनेक्ट कर देगा।