Google pay, phone pay या Paytm से Failed Transaction में कटे पैसे तों घबराए नहीं ऐसे मिलेगा पुरा पैसा वापस New Tricks

Spread the love
Online card payments money transfer, check and reject web finances payment. Payment error. Flat vector illustration

जिस तरीके से दुनिया ऑनलाइन पेमेंट की तरफ़ बढ़ रही है लेकिन इसके साथ कुछ दिक्कतें भी आती है जैसे अगर आपने किसी का बिल पेमेंट किया या पैसे भेज और ट्रांजैक्शन फेल हो जाए और ट्रांजैक्शन फेल होने के बात भी आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट गए लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट वापस मिल सकता है बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

आप सबसे पहले यह पता करें कि ट्रांजैक्शन फेल होने का का कारण

  • अगर आपके फोन में इंटरनेट की समस्या आ गई।
  • या अपने जीस बैंक के थ्रू या पैसे यूपी आई के थ्रू भेजें थे उसका सरवर समस्या तो नहीं चल रहा है ।
  • अगर आपने गलत यूपी आई आईडी डाला है तो भी ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है ।
  • या फिर एनपीसीआई नेटवर्क फेल हो गया हो ऐसे भी स्थिति में ट्रांजैक्शन फेल होते हैं।
Payment Failed Notification on Smartphone: Person Facing Digital Transaction Error, Featuring Red Warning Sign and Financial Alert, Highlighting Issues in Online Payment Processing

पैसा वापस कब मिलेगा ट्रांजैक्शन फेल होने की स्थिति में

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमों के अनुसार अगर आपके यूपी आई ट्रांजैक्शन फेल हो जाए तब आपको कम से कम 5 से 7 दोनों में पैसा वापस मिल जाएगा (इसमें बैंक की छुट्टी के दोनों को छोड़कर)

पैसा वापस कैसे पाएं –

  • आपने जिस भी ऐप से पेमेंट किया है उसे ऐप को खोलें।
  • अपनी पेमेंट हिस्ट्री पर जाएं ।
  • जो भी ट्रांजैक्शन आपका फेल हुआ है उसे पर क्लिक करें।
  • उसे फिर ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट ले।
Payment Failed vector Filled outline Icon Design illustration. Web And Mobile Application Symbol on White background EPS 10 File

आप ने जिस भी ऐप से पेमेंट किया है उसे ऐप से ही शिकायत करें

  • Phone pay- अगर आप फोन पे से किए हैं तो ऐप को खोले और वहां हेल्प्स इन सेक्शन में जाए उसके बाद आप का जो फेल ट्रांजैक्शन हुए हैं उसको छूने उसके बाद एक टिकट जनरेट होगा।
  • Paytm – अगर आप पेटीएम से पेमेंट किए हैं तो आपने जो ट्रांजैक्शन किया है उसको चुने वहां नीड हेल्प सहायता केंद्र पर क्लिक करें वहां आपको ऑप्शन मिलेगा आप रिफंड से जुड़ी समस्या को चुने और एक-दो दिन इंतजार करें।

आप बैंक से शिकायत कर सकते हैं-

आपने जिस भी बैंक के थ्रू पेमेंट किया है आप उसे बैंक में जाए और या कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करें आप फिर ट्रांजैक्शन के बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं वहां ट्रांजैक्शन आईडी जरूर बताएं।

Payment Failed Vector Illustration Which can easily modify or edit

आप NPCI या OMBUDSMAN में भी शिकायत दर्ज करा सकते है-

  • NPCI की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर शिकायत करें।
  • आरबीआई के OMBUDSMAN portal पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करें।

आपको कब बैंक जाना चाहिए-

शिकायत के लिए आप पहले तो ऐप से ही शिकायत करें ज्यादा चांस है कि आपका पैसा यही से वापस हो जाएगा लेकिन अगर 7 दिन के अंदर आपका पैसा वापस नहीं मिलता है तब आपको बैंक जाकर शिकायत दर्ज करना चाहिए।

Payment Error

ट्रांजैक्शन फेल होने से ऐसे बचे –

  • आप हमेशा पेमेंट करने से पहले अपने इंटरनेट कनेक्शन की जांच अवश्य करें।
  • आप समय-समय पर एक को अपडेट करें।
  • जब भी आप कोई भी ट्रांजैक्शन करें आप अपने फोन का स्क्रीन लॉक न करें।
  • आप पेमेंट का स्क्रीनशॉट और रसीद हमेशा अपने पास रखे।

क्या पैसा वापस मिलगा-

अगर आपका ट्रांजैक्शन सच में फेल हुआ है तो आपको अवश्य कटा पैसा वापस मिलेगा क्योंकि यह आरबीआई के नियमों में है

Payment Failed vector Filled outline Icon Design illustration. Web And Mobile Application Symbol on White background EPS 10 File

निष्कर्ष-

कभी भी आप अगर Google pay , phone pay या Paytm इन अप से पेमेंट करते टाइम अगर ट्रांजैक्शन फेल हो जाए तो आपको घबराना नहीं है ऊपर दिए गए सभी बातों को फॉलो जरूर पैसा वापस मिलेगा।

Leave a Comment