
कहते हैं कि विज्ञान ही विकास है और विज्ञान ही विनाश है विज्ञान इतना आगे बढ़ चुका है कि अब ऐसे ऐसे Ai टेक्नोलॉजी ला दिया है कि सभी काम मिनटों में होने लगे हैं लेकिन इसके साथ ही अपने साथ ए विनाश भी लेकर आया है जो इंसानों को बेरोजगार कर रहा है अब टेक्नोलॉजी इंसानों नौकरियां को खत्म कर रहा है आज हम अपने ब्लॉग में बताएंगे कि Ai किस-किस नौकरियों को ज्यादा खतरा है
क्या है Ai और काम कैसे करता है-
कृत्रिम बुद्धिमत्ता एक ऐसी तकनीक है जो मशीनों को सोचने और निर्णय लेने में बहुत मदद करती है Ai के काम चैट बॉक्स से लेकर आटोमेटेड रिपोर्टिंग तक सभी काम कर सकता है,
Ai सभी पैटर्न को पहचान सकती है इसके लिए इस इंसानों की कोई जरूरत नहीं है।

2025 में Ai के कारण कौन सी नौकरियां ज्यादा ख़तरे में है –
- डाटा एंट्री और बैंक की नौकरी – जब Ai नहीं था तो डाटा एंट्री के लिए भी हजारों लोगों को जॉब दिया जाता था अब यह नौकरी बहुत ज्यादा ख़तरे में है।
- कॉल सेंटर – जब Ai नहीं था तो कॉल सेंटर में भी जॉब आसानी से जाता था अब Ai खुद ही कस्टमर का जवाब दे देता है।
- बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर- अब बैंक में भी Ai के द्वारा अकाउंट ओपनिंग लोन प्रोसेस खुद कर सकता है।
- कंटेंट राइटिंग – जहां लोग पहले आदमी के द्वारा कंटेंट लिखवाते थे वहीं अब Ai खुद कंटेंट लिख दें रहा है जिसमें आदमी की जरूरत ही नहीं है।

Ai से किन नौकरियों को खतरा कम है –
- क्रिएटिव प्रोफेशन- अगर आपके अंदर कुछ अलग प्रकार का क्रिएटिव है जैसे आप अगर फिल्म मेकर या लेखक है तो अभी आप सुरक्षित है।
- मानव संबंध नौकरी – अगर आपकी नौकरी मानव संबंध से है जैसे आप शिक्षक या डॉक्टर यह मनोचिकित्सक है तो आपकी नौकरी सुरक्षित है।
- Ai डेवलपमेंट जाब्स- जिस तरीके से दुनिया में Ai की भूमिका बढ़ रही है तो इंजीनियर डाटा साइंटिस्ट्स की भी मांग बढ़ रही है।

Ai की दुनिया में खुद को सुरक्षित कैसे करें-
- नई स्किल सीखे- आप Ai से जुड़ी चीजों को सीखना चालू कर दे और डिजिटल मार्केटिंग भी सीखें।
- क्रिएटिव और सोच को विकसित करे- जब भी कोई निर्णय भावनात्मक लेनी होगी तो उसमें इंसान हमेशा आगे ही मिलेगा Ai लॉजिक से सोचता है ना की भावनात्मक तरीके से।
- हाइब्रिड स्किल्स को बढ़ाना- इस बढ़ती हुई आधुनिक दुनिया में आप अब कोई तकनीकी स्किल ही सीखे।

निष्कर्ष-
बदलती इस दुनिया में Ai आप बहुत बड़ी बदलाव लेकर आ रहा है ऐसा नहीं होगा कि इंसान पूरी तरीके से बेकार हो जाएगा लेकिन आप मान सकते हैं कि कुछ नौकरी को भी खतरा है इसीलिए अब आपको चाहिए कि आप तकनीकी स्किल सीख कर अपने आप को सुरक्षित रखें।