IPL 2025 Final: RCB vs PBKS Full Match? – फाइनल से पहले की पूरी जानकारी

Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल को लेकर RCB और पंजाब दोनों टीमों के फैन्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है दोनों टीमों ने कभी भी IPL का ट्राफी आजतक नहीं जीत पाई है| RCB और पंजाब इस साल अपना भाग्य बदलने के लिए मैदान पर उतरेंगी| तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों कि रणनीति और संभावित नतीजे|

दोनों टीमों के द्वारा किया गया अब तक के प्रदर्शन

RCB इस साल 2025 में गज़ब कि रणनीति के साथ उतरी है विराट कोहली इस साल के फार्म में चल रहे हैं और साथ ही टीम ने भी गज़ब का कमाल दिखाया है| कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में इस साल RCB ने लीग स्टेज मैच में टाप दो में रहते हुए क्वालीफायर खेला और वहां जीत दर्ज कर के सीधे फाइनल में प्रवेश किया| पंजाब किंग्स इस सीजन में नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगी और कप्तान श्रेयस कि कप्तानी में कमाल कर दिया है इस साल पंजाब किंग्स ने एलिमिनेटर में तो जीत नहीं मिल सकीं लेकिन क्वालीफायर दो में जीत दर्ज कि जिससे वह फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है

प्रमुख खिलाड़ी जिन पर रहेंगे सभी कि नजरे –

RCB कि तरह से प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी विराट कोहली इस साल काफी शानदार फार्म में हैं| फ़िलिप साल्ट RCB कि टीम में इन्होंने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इनसे काफी उम्मीद होगी टीम को| जोश हेज़ल बुड RCB के लिए इन्होंने इस साल एक दम जड़ी बूटी कि तरह काम कर रहे हैं इनसे भी RCB को काफी उम्मीद रहेंगी|

पंजाब किंग्स

कप्तान श्रेयस इस साल इन्होंने पंजाब किंग्स-के लिए गज़ब का खेल दिखाया है अपने शानदार प्रदर्शन से इन्होंने पंजाब को फाइनल तक पहुंचा दिया है| जोश इंग्लिश – ए खिलाड़ी भी पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और इनसे काफी उम्मीद रहेंगी पंजाब किंग्स कि टीम को| सिमरन सिंह – ओपनिंग करते हुए इस साल इन्होंने गज़ब का प्रदर्शन दिखाया है इनसे भी काफी उम्मीद होगी

टीमों कि ताकत और कमजोरी –

RCB कि ताकत – विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं और साथ ही अनुभवी गेंदबाज हैं| और टीम कि सामुहिक आत्मविश्वास उंचा है इस साल| RCB कि कमजोरी – मिडल आर्डर में लगातार रन नहीं बन पा रहे हैं और स्पिनर गेंदबाजी पर निर्भर रहना

पंजाब कि ताकत –

ओपनिंग दमदार रहीं हैं डेथ ओवरों में काफी अच्छे गेंदबाज मौजूद है| पंजाब किंग्स कि कमजोरी – इनकी टीम में अनुभवी खिलाड़ी कि कमी है ज्यादातर खिलाड़ी बड़े मुकाबले में नहीं खेले हैं

पिंच और वेन्यु रिपोर्ट –

इस बार का IPL का फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े मैदान अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रखा गया है| यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार है लेकिन स्पिनर को भी मदद मिलेगी| यहां जो भी टीम टास जीतेगी वह पहले संभावित है कि बल्लेबाजी करेगी|

कौन जीत सकता है IPL का फाइनल मुकाबला-

दोनों ही टीम इस सीजन में बेहतरीन खेल दिखाया है दोनों टीमों के खिलाड़ी ने अपनी अपनी टीम का भरपूर साथ दिया गया लेकिन फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में दोनों टीमों पर दबाव होगा लेकिन संभावना यह जताई जा रही है कि RCB 2025 का फाइनल विजेता बनेंगी

Leave a Comment