iPhone 17 फीचर्स iPhone 17 full features, iPhone 17 में इस बार क्या क्या होने वाला है जानिए संभावित फिचर्स और संभावित कीमत iPhone

Spread the love
इस फोटो में आईफोन 17 को प्रदर्शित किया गया है

अगर आप एप्पल फोन के शौकीन होंगे तो यह न्यूज़ आपके लिए है मार्केट में आईफोन 17 आने वाला है जैसे हर साल आईफोन आने से पहले चीज लिक होती है इस साल भी लिक और अपवाहों के बाढ़ आ गए हैं ।

आज हम अपने ब्लॉग में बताएंगे कि क्या-क्या संभावना है जैसे

  • आईफोन 17 लांच कब होगी
  • इस फोन में संभावित फिचर्स क्या-क्या होने वाले हैं
  • और इस फोन की कीमत क्या हो सकती है संभावित
  • अब तक क्या-क्या लिक हुआ इस फोन के बारे में।

आईफोन 17 की संभावित लॉन्च डेट –

जैसे आपको तो पता है कि एप्पल हर साल अपने फोन को सितंबर महीने में लांच करता है इसीलिए संभावना यह बन रही है की एप्पल अपने आईफोन 17 को 12 से 16 सितंबर को लांच कर सकता है‌‌। ‌

जैसे आपको तो पता ही होगा कि एप्पल कंपनी अपना इवेंट मंगलवार या बुधवार को आयोजित करता है तो संभावना यह है कि आईफोन 17 15 से 20 सितंबर के लगभग मार्केट में मिलने लगेगा।

यह आईफोन 17 का यह एक संभावित पिक्चर है।

इस बार आईफोन 17 मे क्या-क्या नया होने वाला है

जिस तरीके का अफवाहें और लिंक्स आ रही है उसे हिसाब से तो लगता है कि आईफोन 17 में इस बार कुछ बड़ा होने वाला है जैसे- इसके डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है।

जैसे आईफोन 17 में अल्ट्रा थीन‌ डिजाइन हो सकता है।

  • इसके डिस्प्ले में भी बदलाव की संभावना है एक तो 6.1और एक 6.7 इंच के दो वेरिएंट हो सकते हैं जैसे आईफोन 17 और आईफोन 17 प्रो की संभावना जताई जा रही है ।
  • कैमरा – 48 मेगापिक्सल में कैमरा सेंसर के साथ (प्रो मॉडल में अपडेट और बेहतरीन नाइट मोड़) 8 k वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है इस बार AI बेस्ड फोटोग्राफी और इसके फोन में इस बार जूम क्वालिटी में सुधार हो सकता है ‌‌।
  • नया प्रोसेसर की संभावना जताई जा रही है इस बार आईफोन 17 सीरीज में नया A 19 Bionic chip होने कि उम्मीद है।
  • बैटरी और चार्जिंग क्या होने वाला है – आईफोन 17 में बैटरी बैकअप और चार्जिंग में सुधार होने की संभावना है हर बार की तरह USB -C पोर्ट जारी रहेगा इस बार का वायरलेस चार्जिंग 25 वॉट तक पहुंच सकती है।
  • IOS 19 सपोर्ट – इस बार आईफोन 17 में IOS 19 मिलने की संभावना है जो नए AI फीचर्स पर आधारित होगा।
इस पिक्चर में आईफोन 17 संभावित लुक को दिखाया गया है

आईफोन 17 की कीमत भारत में-

जैसे हर साल आईफोन की कीमत में बदलाव होता है तो यही संभावना इस बार भी जताई जा रही है लेकिन भारत में उसके मॉडल पर आधारित है।

  • iPhone 17 (128 GB) संभावित क़ीमत 79900- 84900 तक हो सकती है।
  • iPhone 17 plus – 89900- 94900 रुपए
  • iPhone 17 pro – 129900- 139900‌ रुपय
  • iPhone 17 pro Max – 149900- 159900 रुपए हो सकती है भारत में

ध्यान दें – यह price संभावित है असली कीमत लांच के बाद पता चलेगा

iPhone 17 के कुछ और संभावित फिचर्स क्या-क्या होने वाला है-

  • Under Display Face ID – इसकी संभावना Pro माडल में जताई जा रही है सैटेलाइट सुविधा का और विकास किया जा सकता है साथ में बेहतर हाप्टिक फीडबैक और स्पीकर क्वालिटी मिलेगी ।

क्या आप को iPhone 17 का इंतजार करना चाहिए

अगर आप पहले से iPhone 14 व्यूज कर रहे हैं तो या उससे पुराना माडल व्यूज़ कर रहे हैं तो आपको इंतजार करना चाहिए क्योंकि iPhone 17 आपके लिए बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है।

इस पिक्चर में iPhone 17 Air और iPhone 17 pro को प्रदर्शित किया गया है

अब तक रिपोर्ट के मुख्य बिंदु –

A 19 Bionic chip के साथ पहली बार BNM आर्किटेक्चर के साथ मिलने कि संभावना है आपको 8 k विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलने कि संभावना है,

और साथ ही Under Display Face ID लेकिन Pro माडल में मिलेगा और 25 W वायरलेस चार्जिंग मिलने कि संभावना है,

और साथ में IOS 19 के साथ कई नए Ai फीचर्स मिलेंगे ‌‌।

निष्कर्ष-

आईफोन 17 इस साल का सबसे दमदार फोन होगा जैसे हर साल एप्पल कुछ नया करता है इस साल भी संभावना जताई जा सकती है अगर आप एक बेहतरीन और दमदार फोन की तलाश में है तो आईफोन 17 आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है

Leave a Comment