IPL 2025: विजेता को कितनी Prize Money मिली? IPL 2025 Eliminator Match Analysis

Spread the love

IPL सिर्फ एक Cricket नहीं अरबों रुपए का व्यापार कर रही है 2025 में जो टीम फाइनल विजेता बनेंगी उसको इतना पैसा मिलेगा की आप दंग रह जाएंगे तो आइए जानते हैं कि कितनी राशि मिलने वाली है विजेता टीम को

दुसरे देश कि Cricket लिग से IPL कि तुलना – ऐसे देखा जाएं तो IPL कि तुलना किसी अन्य देश कि Cricket लिग से करना ज़मीन आसमान का फर्क पड़ जाएगा मैं आपको बताता हूं कि IPL से अन्य देश कि क्रिकेट लीग किस प्रकार संघर्ष कर रही है मैं यहां कुछ देश कि क्रिकेट लीग का नेटवर्थ बताता हूं| पहला है नेपाल के लीग के बारे में जहां नेपाल की बात करें तो उनके लीग का कुल बजट 10 करोड़ से 15 करोड़ रुपए है| दुसरा देश है केन्या सुपर लीग इसकी बात करें तो इसका कुल बजट 5 करोड़ रुपए से 8 करोड़ रुपए है| तीसरा देश अमेरिका है जिसका माईनर लीग क्रिकेट है जिसकी कुल बजट 15 करोड़ रुपए है ऐसे में देखा जाए तो जितना ए देशों कि पुरे लीग का बजट है उतना तो IPL का एक खिलाड़ी का एक सीजन का फीस होता है यानी IPL दुनिया कि क्रिकेट का बादशाह बन चुका है

2025 की फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगा इतना पैसा-

2025 कि फाइनल विजेता टीम को कुल 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे वहीं जो रनर-अप रह जाएंगी उसको 13 करोड़ रुपए दिए जाएंगे आरेंज कैप विजेता को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे वहीं पर्पल कैप विजेता को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे

IPL कि इतनी मोटी कमाई कैसे होती है –

IPL 2023 और 2027 तक के लिए सिर्फ मीडिया राइट्स से BCCI को 48390 करोड़ मिले हैं जो यह दर्शाता है कि IPL कि दुनिया में कितना बोलबाला है| हर टीम के पास कम से कम 10 बड़े ब्रांड है और मैच के टिकट से भी काफी कमाई होती है

IPL कि शुरुआत कैसे हुई _

IPL कि शुरुआत BCCI ने T20 क्रिकेट को और ऊंचाई तक ले जाने के लिए शुरू किया इसका आइडिया ललित मोदी ने दिया था

निष्कर्ष क्या निकला IPL कितना बड़ा है –

सभी डाटा को देखने पर तो यही पता चलता है कि IPL अब एक करोड़ो रुपए का साम्राज्य बना चूका है

Leave a Comment