
अगर आप कम बजट में एक बेहतरीन फोन को ढूंढ रहे हैं तो IQOO z10 लाइट यह फोन आपके लिए बेहतरीन चॉइस हो सकता है इस फोन को 18 जून 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा यह फोन पक्का मार्केट में तूफान मचाएगा
इस फोन में मुख्य फीचर्स-
यह भारत में 18 जून को लॉन्च होगा यह फोन आपको लगभग 10000 से 11799 की कीमत पर मिल सकता है| इसका डिस्प्ले 6.6 इंच FULL HD+ IPS LCD 120 Hz
प्रोसेसर – इसका प्रोसेसर Media Tek Dimensity 7300 दिया गया है जो एक फोन को बेहतरीन कवर करता है और स्मूथ चलता है|
कैमरा- इस फोन में रियर कैमरा के तौर पर 50 एमपी का ड्यूल कैमरा दिया गया है और सेल्फी कैमरा के तौर पर 16 एमपी का दिया गया है और सेल्फी कैमरा के तौर पर 16 एमपी का दिया गया है जो एक एवरेज है

बैटरी बैकअप-
6000 MAh का बैटरी दिया गया है और 33 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो ठीक-ठाक है फोन को चार्ज करने के लिए|
ऑपरेटिंग सिस्टम- इस फोन में Android 15 (Funtouch OS 15) दिया गया है |
RAM- इस फोन में 6 GB/ 128 GB Storage दिया गया है इस फोन में 5G सपोर्ट करता है और डूअल 5G सिम को लगाया जा सकता है दोनों सिम से फोन को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
कैमरा-
अगर आप सोशल मीडिया लवर हैं तो यह फोन काफी अच्छा हो सकता है आपके लिए इस फोन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 16 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो दिन रात बेहतरीन फोटो लेने में सक्षम है |
बैटरी बैकअप-
इस फोन में काफी शानदार बैटरी बैकअप दिया गया है जो आपका पूरा दिन साथ देगा इसका बैटरी 6000 MAh का है जो आपका पूरा दिन साथ देगा इसका चार्जिंग भी फास्ट दिया गया है

क्यों लेना चाहिए यह फोन आपको-
इतनी कम कीमत में आपको एक बेहतरीन फोन का ऑप्शन मिल रहा है और साथ ही इतनी कम कीमत में आपको 5G सपोर्टेबल फोन मिल रहा है |
इसका बैटरी बैकअप अच्छा है या लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 15 दिया गया है इस फोन में आप शानदार गेमिंग कर सकते हैं|
निष्कर्ष-
अगर आप कम कीमत में बेहतरीन फोन को तलाश रहे हैं तो यह फोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है