
अगर आपने बीते कुछ दिनों के अंदर Netflix और Amazon prime का सब्सक्रिप्शन लिया होगा तो यार रिन्यू किया होगा तो अपने पाया होगा कि कीमतें पहले से काफी बढ़ चुकी है।
2025 में डिजिटल प्लेटफॉर्म क्यों तुम्हें इजाफा देखने को मिला है लेकिन Netflix और Amazon prime का सब्सक्रिप्शन इतना महंगा क्यों हो रहा है इसमें मुनाफा कारण नहीं है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता–
भारत में बढ़ती आबादी के कारण लोग बढ़ रहे हैं तो प्लेटफॉर्म फॉर्म्स की लोकप्रियता भी बढ रही है 2020 के बाद तो काफी तेजी से लोकप्रियता बढ़ी है लॉकडाउन तो इसको और गति दिया था,
आज लगभग हर युवा के पास एक ओटीटी सब्सक्रिप्शन है।

Netflix और Amazon prime महंगा होने के कारण-
- प्रोडक्शन में बड़ी है खर्च – Netflix और Amazon जैसे प्लेटफार्म सिर्फ विदेशी ही नहीं रह गए हैं बल्कि अब भारत में भी काफी व्यापार कर रहे हैं एक अच्छे फिल्म के लिए करोड़ों रुपए लगते हैं जितनी ज्यादा फिल्म पर पैसे खर्च होता हैं सब्सक्रिप्शन के दाम भी उतने बढ़ते हैं ।
- क्षेत्रीय कंटेंट पर ज्यादा ध्यान देना – यह सब प्लेटफॉर्म अब सिर्फ एक भाषा में ही नहीं छोटे-छोटे क्षेत्रीय भषाओं में कंटेंट बनाना शुरू किया है इसीलिए क्षेत्रीय प्रोडक्शन हाउस की जरूरत पड़ती है स्लिप्ड लेखक और एक्टर्स को काम में लगना पड़ता है यह सब सब क्वेश्चन पर असर डालते हैं।
- हर दिन डॉलर की तुलना में गिरता रुपया- ओटीटी प्लेटफॉर्म की कमाई डॉलर में होती है लेकिन भारत में डॉलर की जगह रुपया कमाते हैं इसीलिए रुपए गिरता है तो इनको घाटा होता है इसका असर सब्सक्रिप्शन पर पड़ता है ।
- जब कोई सरकारी नियम बदले या टैक्स में बदलाव हो-भारत की सरकार यह सब ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऊपर सख्त नियम लागू करने वाली है जैसे GST और कंटेंट में क्या बनाया जा रहा है यह सब कारण भी सब्सक्रिप्शन पर असर डालते हैं
- बढ़ रही है कंपटीशन – अब जिओ हॉटस्टार जिओ सिनेमा Zee5 भी अब कंपटीशन में आ गए हैं हर आदमी हाई क्वालिटी कंटेंट मिले इसीलिए हर ओटीपी प्लेटफार्म अपने कंटेंट को सुधारने में लगे हैं जिससे लागत ज्यादा लग रहा है मुनाफा कम हो रहा है इसका भी सीधा असर पड़ रहा है

2025 मे OTT प्लेटफार्म सब्सक्रिप्शन कि कीमत
Netflix कि एक मंथ का सब्सक्रिप्शन कि कीमत पहले जहां 149 था अब बढ़ के 199 हों गया है उसी तरह Netflix Basic का 199 कि जगह 249 हों गया है और Prime video का 179 हो गया है ।
क्या आम आदमी पर भी इसका असर देखने को मिलेगा-
हां आम आदमी पर भी इसका असर देखने को मिलेगा जहां हर युवा और छात्र के पास सीमित बजट होता है उनके लिए यह खर्चा बढ़ाने वाला है आम आदमी तो अब एक या दो महीने का ही सब्सक्रिप्शन ले के रखेगा और बहुत लोग तो इसका शेयर कर के भी फ्री में इसका लाभ लें सकते हैं

सस्ता देखने के लिए क्या करें-
- अपने दोस्तों को Account शेयर करें
- Combo offer पर भी नजर बना के रखे
- सिर्फ आप मोबाइल फ्रेंड्ली ही चुनें अगर आप TV या लैपटॉप ज्यादा व्यूज करते हैं तो।
आगामी भविष्य में इसका असर-
- यह भी हो सकता है कि जैसे YouTube Ad Supported Free plans को कर रखा है उसी तरह इनका भी कोई plans आएगा
- सरकार के दबाव के कारण यह भी हो सकता है कि ए कंपनी Plans को सस्ता कर सकतीं हैं
- कुछ OTT कंपनी लोगों को सस्ता का आफर देकर उन्हें आकर्षित कर सकती हैं

निष्कर्ष –
Netflix और Amazon prime इतने मांगेहो रहे हैं यहां वजह सिर्फ मुनाफा ही नहीं है बढ़ रही प्रोडक्शन की लागत और नए-नए टैक्स नियम भी है गिरता रुपया इनका भी काफी असर है सब्सक्रिप्शन पर लेकिन अगर आप ऑफर और शेयरिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी इसका सस्ता में फायदा ले सकते हैं