
उत्तरप्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न प्रकार का योजना लाती है इसी प्रकार फिर यूपी सरकार ने बेरोजगारी को दूर करने के लिए जुलाई महीने में 13 से 14 बड़े रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है।
इस मेले में बड़ी-बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी हो अगर आप 10वीं पास भी है तो भी आपको अवसर दिया जा सकता है।
इस ब्लॉग में हम बताएंगे कि–
- कौन-कौन से जिले में रोजगार मेला लगने वाला है।
- किस तारीख को लगेगा रोजगार मेला।
- कैसे करें इस रोजगार मेले की तैयारी।
रोजगार मिले की मुख्य बातें-
कल 14 मेलों का आयोजन किया गया है और इसका तिथि जुलाई महीने में विभिन्न दिन पर रखा गया है इसका आयोजन राज्य के अलग-अलग जिलों में किया गया है इस मेले में भाग लेने के लिए जो पात्रता रखा गया है उसमें दसवीं पास ग्रेजुएशन तक है।
इसमें पंजीकरण के लिए आपको रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उत्तरप्रदेश के इन मेलों का मुख्य उद्देश्य युवाओं जो बेरोजगार हैं उनको नियोक्ताओ से जोड़ना है।

किस-किस जिले में किया जाएगा आयोजन-
- लखनऊ 8 जुलाई को ।
- वाराणसी 10 जुलाई को ।
- कानपुर 11जुलाई को।
- गोरखपुर 12 जुलाई को।
- प्रयागराज 13 जुलाई को।
- मेरठ 15 जुलाई को।
- आगरा 16 जुलाई को।
- बरेली 17 जुलाई को।
- सहारनपुर 18 जुलाई को।
- फैजाबाद 20 जुलाई को।
- झांसी 22 जुलाई को।
- मऊ 24 जुलाई को।
- सुल्तानपुर 26 जुलाई को।
- अंबेडकर नगर 29 जुलाई को।
नोट-
आप सटीक तारीख की जानकारी के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।
कौन-कौन सी कंपनी को आमंत्रित किया गया है-
- टाटा ग्रुप
- रिलायंस रिटेल
- अडानी ग्रुप
- Last
- हीरो मोटोकॉर्प
- महिंद्रा एस महिंद्रा
- एचसीएल टेक्नोलॉजीस
- मारुति-सुजुकी
- होंडा
- अमेजॉन इंडिया
- फ्लिपकार्ट लॉजिस्टिक्स
एक कंपनी योग्यता और अपने यहां युवाओं को जरूरत के हिसाब से रखेंगे
किस-किस पोस्ट के है रोजगार–
- फील्ड ऑफसर
- हेल्पर
- सिक्योरिटी गार्ड
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- कस्टमर केयर
- टेक्नीशियन
- सुपरवाइजर
- मार्केटिंग एग्जीक्यू
- सेल्स ऑफसर
- मशीन ऑपरेटर
इन 10 पोस्ट को रखा गया है जिसमें कंपनी योग्यता और अपनी जरूरत के हिसाब से युवाओं को रखेंगी
कैसे करें पंजीकरण-
आप सेवायोजन पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
- आप अभ्यर्थी के रूप में पंजीकरण कर सकते हैं।
- आप पंजीकरण के दौरान अपनी योग्यता और अपनी रुचि को भरें
- आप जिस भी जिले में नौकरी करना चाहते हैं उसे जिले को तारीख के साथ चुने।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आप रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड जरूर करे।

किन दस्तावेजों की जरूरत होगी–
- आधार कार्ड रखें।
- पासपोर्ट साइज फोटो फोटो अपने पास रखें।
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र के रूप में आपको दसवीं बारहवीं डिप्लोमा रखना पड़ेगा पास सर्टिफिकेट रखना होगा।
- निवास प्रमाण पत्र बनवा लिजिए अपना। साथ में जाती प्रमाण पत्र भी
- पांच कापी रिज्यूमे रखें।
- अगर आपके पास किसी कंपनी में काम करने का अनुभव प्रमाण पत्र हेतु जरूर रखें ।
6 जरूरी टिप्स रोजगार मेले मैं आपका बहुत मदद करेगा–
- ड्रेस अप फॉर्मल – आपको अच्छी ड्रेस में जाना चाहिएं क्योंकि पहली छाप बहुत मायने रखती है।
- ज्यादा कंपनियों में आवेदन करे।
- वहां जाने के बाद आप एकदम सकारात्मक रवैया रखें।
- नेटवर्किं करें- एक से ज्यादा HR के संपर्क में रहे।
- आप इंटरव्यू की तैयारी जरूर करें जैसे HR के सवालों की तैयारी जरूर करे

इसका उद्देश्य क्या है-
- इसका मुख्य उद्देश्य है स्थानीय युवाओं को रोजगार देना।
- सशक्त उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ता कदम।
- राज्य में बढ़ती बेरोजगारी दर को कम करना है।
निष्कर्ष-
प्रदेष में बेरोजगारी दर को कम करना है और युवाओं को रोजगार देना है आप इन मेले मैं अवश्य भाग ले क्योंकि यह आपके करियर को नहीं ऊंचाई दे सकता है