Vivo T4 Ultra: Full Specs, Price in India & Honest Review 2025 का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन

Spread the love

आज के वक्त में एक बेहतरीन फ़ोन चुनना एक बड़ी चुनौती बन चुका है जब आप कैमरा बैटरी सभी कुछ चाहते हैं तो Vivo T4 Ultra अपने स्मार्टफोन के साथ मिड रेंज सेगमेंट में एक नई चुनौती पेश कि है तो आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या क्या है

डिस्प्ले और स्मूथ Vivo T4 Ultra में 6.7 इंच की FHD और AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो इस फोन को और मजबूती प्रदान करता है और उसके‌ साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है ब्राइटनेस 1300 निट्स HDR 10+ दिया गया है

कैमरा परफार्मेंस क्या है- फोन में तीन कैमरा सेंट अप है जिसमें 64 MP का प्रायमरी कैमरा जो इसके लुक को बढ़ाता है और 8MP का अल्ट्रा वाइंड और 2 MP मैक्रो लेंस शामिल है 32 MP का फ्रंट कैमरा है विडियो रिकॉर्डिंग 4k @30fps सपोर्ट करता है

गेमिंग के लिए कैसा रहेगा नया फोन – इस फोन में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है 8GB रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है जो इस फोन को और अच्छा बनाता है

बैटरी बैकअप कैसा रहेगा – 5000 MAh की बैटरी जो आपका पुरे दिन साथ देंगी और साथ ही 80 w का फास्ट चार्जिंग 30 मिनट में ही 0% से 100% तक पहुंचा देंगी

अन्य फीचर्स क्या है – इस स्मार्टफोन में 5g सपोर्ट करता है और साथ ही OS: Funtouch OS दिया गया है जो इस फोन को और मजबूती प्रदान करता है

स्पीकर कैसा रहेगा – आडियो क्वालिटी में बेहद अच्छा है और साथ ही NFC wifi 6 Bluetooth 5.3 सभी लेटेस्ट फीचर्स मौजूद है जो इस फोन को सबसे अलग बनाता है

कीमत क्या होगी- Vivo T4 Ultra भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध है पहला 8Gb+128 GB रुपए 21999 में मिलेगा वहीं दूसरा 12gb + 256 GB रुपए 24999 में उपलब्ध होगा इस कीमत के साथ हम हम कह सकते है कि यह 2025 का इतने कम कीमत में सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है

निष्कर्ष क्या मिला – अगर आप नया फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह फोन 25000 के बजट के साथ एक अच्छा विकल्प हो सकता है

Leave a Comment